नशे के बढ़ते कारोबार में अंकुश लगाने के लिए बैठक का हुआ आयोजन

खबरें अभी तक। कांगड़ा में नशा निवारण को लेकर आयोजित बैठक में नशे की प्रवृति एवं इसके कारोबार पर अंकुश लगाने पर चर्चा की गई। सोमवार को आयोजित बैठक में विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों व स्कूल के अध्यापकों ने शिरकत की। बैठक प्रोविजनल डीएसपी अनिल कुमार अध्यक्षता में आयोजित की गई। व कांगड़ा थाना प्रभारी मेहर सिंह संयोजकव एएसआई अशवनी सचिव विशेष रूप से उपस्थित रहे। नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए एक नशा निवारण कमेटी के सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने विशेष रूप से शिरकत की और अपने अपने सुझाव दिए।

अनिल कुमार ने बताया कि नशा युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। भावी पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए पुलिस मेहनत कर रही है, लोगों का भी सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि बैठक का उद्देश्य यही है कि लोगों की सहभागिता रहे और पुलिस व जनता मिलकर इस बुराई से लड़ें। पुलिस नशे को खत्म करने के लिए संजीदा है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से भी कहा कि वह अपने बच्चों पर नजर रखे। उन्होंने कहा कि नशे की सूचना देने वाले किसी का भी नाम सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। पहचान गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्यों ने पुलिस को विश्वास दिलाया कि वे नशा करने वालों और नशा बेचने वालों की सूचनाएं देते रहेंगे। ताकि पुलिस उन नशा बेचने वालों पर कार्रवाई कर सके।