घास काटने गए किसान की करंट लगने से मौत

खबरें अभी तक। हरदोई के शहाबाद थाना क्षेत्र में एक गरीब किसान की हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर मौत हो गयी, हादसे के वक्त किसान खेत से जानवरों के लिए घास काट रहा था, तभी ऊपर से गुजरी 11 हजार की लाइन की चपेट में आकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि यहां एक सप्ताह पहले भी एक प्राइवेट विद्युत कर्मी की मौत हो चुकी है |

हरदोई के शहाबाद थाना क्षेत्र में मोहल्ला गढी के रहने वाले गरीब किसान फुंदन की हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर मौत हो गयी, हादसे के वक्त किसान खेत से जानवरों के लिए घास काट रहा था, तभी ऊपर से गुजरी 11 हजार की लाइन की चपेट में आकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई, घटना में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने आ रही है, यहां  ग्रामीणों द्वारा कई बार लाइन को हटाने के लिए कहा गया लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की हर बात को अनसुना कर नजरअंदाज कर दिया |

यहां एक सप्ताह पहले ऐसा ही विद्युत विभाग की लापरवाही का एक मामला सामने आया था जब एक प्राइवेट कर्मी शटडाउन लेकर बिजली का तार जोड़ रहा था और अचानक बिजली चालू कर दी गई जिससे उसकी मौत हो गयी थी |