चक्का जाम के चलते सिरसा डिपू को हुआ 70 लाख से ज्यादा का नुकसान

ख़बरें अभी तक। हरियाणा रोडवेज के चक्का जाम का आज छठा दिन है अभी तक रोडवेज को पिछले 5 दिनों में 70 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। कल सोमवार से रोडवेज प्रशासन की मुश्किलें बढ़ सकती है क्योंकि रोडवेज प्रशासन ने रोडवेज ड्राइवर और कंडक्टर द्वारा हड़ताल के चलते ड्यूटी नहीं करने पर जिला प्रशासन ने सिरसा डिपू को स्कूल और कॉलेज की बसे प्रदान की थी जिसे पुलिस के जवान चला रहे है और साथ ही पुलिस कर्मी टिकट भी काट रहे है। कल सोमवार से स्कूल और कॉलेज खुलने से स्कूल, कॉलेज की बसे अपने अपने संसथान में लौट जाएगी जिसके बाद रोडवेज प्रशासन को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

इस मामले में रोडवेज के महा प्रबंधक खूबी राम कौशल ने बताया कि रोडवेज चक्का जाम के चलते रोजाना 14,50 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है और पिछले पांच दिनों में अभी तक 70 लाख से ज्यादा रोडवेज को नुकसान हो चुका है। उन्होंने कहा कि कल सिरसा रोडवेज ने 1 लाख रुपये कमाए है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को बसों की सुविधा देने के लिए स्कूल और कॉलेज की बसे जिला प्रशासन ने उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि सिरसा डिपू में 140 चालक आरटीए विभाग ने दिए है और परिचालकों की व्यवस्था पुलिस द्वारा की गई है। कल से स्कूल और कॉलेज की बसे वापिस लौटने के बाद उन चालकों और परिचालकों को रोडवेज की बसों को चलाने की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी।