अमृतसर हादसे को लेकर कंवरपाल गुर्जर ने विपक्ष पर साधा निशाना

खबरें अभी तक। युमनानगर में हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि अमृतसर में रावण दहन के दौरान मची भगदड़ के बाद ट्रेन की चपेट में आने से 65 से अधिक लोगों की मौत बहुत ही दुखदाई हादसा है, और बहुत बड़ी संख्या में नौजवान और बच्चे हताहत हुए हैं. जिसका पूरे देश में ही दुख है मैं तो भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को इतनी ताकत दें की वह यह दुख सहन कर सकें.

वहीं कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जहां तक मंत्री की बात है मंत्री को वहां रुकना चाहिए था और उनकी मदद करनी चाहिए थी, उस समय मंत्री को बीच में रहना चाहिए था, मैं समझता हूं हमें रहना भी चाहिए, क्योंकि हम लोगों का प्रतिनिधि करते हैं लोगों को लगता है कि दुख की घड़ी में हमारा प्रतिनिधि हमारे साथ है.. और पूरी मदद करनी चाहिए और पूरा प्रयास करना चाहिए था.