पुरानी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई हाथापाई, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

खबरें अभी तक। एक कहावत है कि जर,जमीन,जोरू का मामला हो तो तड़तड़ाती है गोलियां बात करते हैं। यह कहावत सच होता दिखा यूपी के बलिया में बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत के सोनबरसा गांव में जहां पुरानी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें एक व्यक्ति तमंचा लहराते हुए दिखा और कुछ अराजकतत्व एक व्यक्ति को मारते दिखे। जिसमें दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं एक घायल व्यक्ति को वाराणसी रैफर कर दिया गया हैं। क्षेत्रीय बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह घायलों को देखने जिलाचिकित्सालय पहुंचे। बीजेपी विधायक ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही घर के पाटीदार है। जमीनी विवाद का मामला है। विधायक ने इस घटना के लिए क्षेत्रीय पुलिस को जिम्मेदार बतया है।

बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह की माने तो जो वीडियो वायरल हुआ। वो तिनमुहनी बाजार का है। जिस व्यक्ति के हाथ में पिस्टल लहरा रही है वह धीरेंद्र सिंह उर्फ बड़क सिंह है। वहीं झगड़ा बढ़ गया। यह दो पाटीदारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। वहीं विधायक ने एक पक्ष को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि यह घायल व्यक्ति 308 का मुलजिम है और घायल होने का नाटक कर रहा है। विधायक का आरोप है की स्थानीय पुलिस एक पक्ष का समर्थन कर रही है। विधायक ने इस घटना को लेकर पुलिस को ही जिम्मेदार ठहराया है और पुलिस पर गम्भीर आरोप भी लगाए हैं। यह लोग किसके समर्थक है इसे मैं तो नही बता पाऊंगा। लेकिन मेरे चुनाव में ये लोग मेरा विरोध किये थे। जिसके वजह से इनसे मैं बात तक नही करता हूं। विधायक ने साफ़ तौर पर कहा इस घटना के लिए क्षेत्रीय पुलिस ही जिम्मेदार है। जो पैसे लेकर अपराधियों को छोड़ देती है।