एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर हल्द्वानी पहुंचा, आज होगा अंतिम संस्कार

खबरें अभी तक। दिग्गज कांग्रेसी नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का पार्थिव शरीर लखनऊ से एअर एम्बुलेंस के जरिए शनिवार शाम 4 बजकर 20 मिनट पर पंतनगर पहुंचा. पंतनगर पहुंचने के बाद करीब एक घंटे बाद उनका पार्थिव शरीर लालकुंआ होते हुए हल्द्वानी के लिए रवाना हुआ.

बता दें कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था, वे 93 साल के थे. देर रात हल्द्वानी पहुचंने के बाद तिवारी के पार्थिव शरीर को सर्किट हाउस में रविवार दोपहर तक जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा. दोपहर बाद एक बजे राजकीय सम्मान के साथ चित्रशिला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समेत राज्य मंत्रिमंडल के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे. साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अलावा कई अन्य वीवीआईपी लोगों के भी इस मौके पर मौजूद रहने की संभावना है।