‘आजाद हिंद फौज’ की आज 75वीं वर्षगांठ, पीएम फहराएंगे तिरंगा

खबरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व वाली ‘आजाद हिंद फौज’ की 75वीं जयंती के मौके पर आज लाल किले पर राष्ट्रध्वज फहराएंगे. लाल किले पर देश के प्रधानमंत्री पारंपरिक रूप से 15 अगस्त को ही राष्ट्रध्वज फहराते हैं, लेकिन इस साल पीएम मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अगुवाई और प्रेरणा से बनी आजाद हिंद सरकार की वर्षगांठ मनाने के लिए लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे.

इसके साथ ही वो राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का भी उद्घाटन करेंगे. इस स्मारक में एक नया संग्रहालय भी बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक इस ऐतिहासिक समारोह में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और इंडियन नेशनल आर्मी के सैनिक आर.एस. छिकारा के अलावा कई लोग शामिल होंगे. बता दें कि आजाद हिंद सरकार की स्थापना 21 अक्टूबर 1943 को की गई थी.प्रधानमंत्री आजाद हिंद फौज या आईएनए को समर्पित एक संग्रहालय की आधारशिला भी रखेंगे.