नारायणगढ़ में रोडवेज के चक्का जाम का आज पांचवा दिन

खबरें अभी तक। नारायणगढ़ में हरियाणा रोडवेज का चक्का आज पाचवें दिन भी जाम रहा. कर्मचारी बस अडडे में बैठकर हरियाणा सरकार के खिलाफ कर रहे नारेबाजी और सभी बसें वर्कशाप में ही खड़ी मिली। जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जो प्राईवेट बसें चल रही हैं उनकी संख्या कम है और वे इतनी बड़ी संख्या में सवारियों को एक साथ सफर करवाने में नाकाफी हैं।

सरकारी बसे बंद होने के कारण और प्राईवेट बसों में यात्रियों की भीड़ के चलते लोग बसों की छतों पर बैठकर सफर करने पर मजबूर हो रहे हैं। जनता व व्यापारियों व दुकानदारों को भी सफर करने में दिक्कतें आ रही हैं और त्यौहारों के दिन हैं और ज्यादातर दुकानदारों को बाहर से माल लाने के लिये दिक्कते आ रही हैं क्योंकि ज्यादातर छोटे दुकानदार हरियाणा रोडवेज की बसों में ही सफर करते हैं और वे दिल्ली,पानीपत आदि स्थानों से माल को लाने के बसों में सफर करते हैं.

परन्तु पिछले चार दिनों से बंद पड़ी बसों के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और त्याहारों के सीजन में माल भी कम आ रहा है। अगर वे अपना साधन लेकर जाते हैं तो उन्हें महंगा पड़ता है।