किन्नौर की एकमात्र रामलीला, दशहरे के दिन बढ़ी रौनक

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के दुरदराज क्षेत्र किन्नौर में दशहरे का सफल आयोजन हुआ. आपको बता दे किन्नौर जिले में एक मात्र रामलीला का आयोजन सनातन घर्म सभा द्वारा खुद अपने प्रयासों से किया जाता है.

ये दशहरा यंहा के लोगों के लीए इस अहम माना जाता है कि बीजली पानी की तमाम सुविधाओँ से दुर इस जनजातिय क्षेत्र में लोग रामलीला के मेंचन को खुब प्यार देते है, और खास बात ये भी है कि ये मंचन बिना किसी आर्थिक सहायता से 1978 से किया जा रहा है जिसने यंहा पर संस्कृति को जिंदा रखा है. साथ ही यंहा पर दशहरे के दिन तीन पुतले भी फुंके गए जो कि आकृषण का केंद्र रहा.