फरीदाबाद में मनाया जाएगा इको फ्रेंडली दशहरा

ख़बरें अभी तक। जहाँ देशभर में विजय दशमी के दिन बुराई पर सच्चाई का प्रतीक माने जाने वाला दशहरे का पर्व रावण दहन करके किया जाएगा। वहीं फरीदाबाद दशहरा कमेटी के द्वारा इस बार एक अनोखी पहल की जा रही है। फरीदाबाद में दशहरा कमेटी की 25वीं सालगिराह पर ईको फ्रेंडली रावण दहन किया जाएगा।

जिसमें कुम्भकरण, मेघनाथ और रावण के पुतलों को गैस के गुब्बारों से सजाया जाएगा जो पर्यावरण को सुरक्षित करने का सन्देश देंगे। उससे पहले बता दें कि राम लीला पर्दे पर देखने का लोगों में जुनून आज भी बरकरार हैं। लोग कई किलोमीटर पैदल चलकर रात को पर्दे की रामलीला देखने के लिए पहुंचते हैं, और बैठने के लिए जगह ना मिलने पर भी खड़े होकर रामलीला का आनंद उठाते हैं। दशहरा कमेटी के सदस्यों की मानें तो इस बार रावण का पुतला करीब 137 फीट का होगा।