थोड़ी ही देर में आएगा संत रामपाल पर फैसला, हिसार को किले में किया तब्दील

ख़बरें अभी तक। संत रामपाल को दो हत्या में दोषी करार देने के मामले में सजा का ऐलान अब से कुछ देरी में हो जाएगा. 11 अक्टूबर को हिसार की विशेष अदालत ने रामपाल समेत उसके 26 अनुयायियों को दोषी करार दिया था. कोर्ट ने सजा के ऐलान के लिए 16-17 अक्टूबर की तारीख तय की थी. रामपाल की सजा का फैसला जेल में ही बनी कोर्ट में होगा, रामपाल को कोर्ट ले जाया गया है.

वहीं कहा जा रहा है कि सजा के ऐलान से पहले ही रामपाल कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दे सकते हैं. सजा के ऐलान को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पिछली सुनवाई जेल के अंदर ही हुई थी. प्रशासन की ओर से इलाके में धारा 144 लगाई गई है. जिन मामलों में रामपाल को सजा सुनाई गई है, उनमें पहला केस महिला भक्त की संदिग्ध मौत का है और दूसरा मामला उस हिंसा से जुड़ा है जिसमें रामपाल के भक्त पुलिस के साथ भिड़ गये थे. इस दौरान करीब 10 दिन चली हिंसा में 4 महिलाएं और 1 बच्चे की मौत हो गई थी.

वहीं हिसार को किले में तब्दील कर दिया गया है. किसी भी संभावित बवाल, हिंसा और तोड़फोड़ जैसी घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं. हिसार जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है. अदालत के चारों ओर तीन किलोमीटर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है. इस सुरक्षा घेरे को भेदकर कोई भी बाहरी व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा और 1300 पुलिसकर्मी, बाहरी जिलों से 700 जवान, RAF की 5 कंपनियां और हरियाणा पुलिस के 12 SP की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा दूसरे जिलों के डीएसपी की ड्यूटी हिसार में लगाई है.