शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती,निफ्टी 10600 के पार

खबरें अभी तक। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.44 बजे 194.54 अंकों की मजबूती के साथ 34,348.39 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 49.05 अंकों की बढ़त के साथ 10,607.90 पर कारोबार करते देखे गए.बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 62.48 अंकों की बढ़त के साथ 33317.72 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.15 अंकों की मजबूती के साथ 10,591.70 पर खुला.

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी नए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंचे हैं.बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 18,160 के ऊपर कारोबार कर रहा है. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 21,630 के स्तर पर पहुंचा है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक उछलकर 19,855 के स्तर पर पहुंचा है.

 इसके अलावा फार्मा,  और कैपिटल गुड्स शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है.फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 200 अंक यानि 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 34,351 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 53 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 10,612 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, वेदांता, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और अल्ट्राटेक सीमेंट 3-0.2 फीसदी तक गिरे हैं.मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, वॉकहार्ट, अदानी एंटरप्राइजेज, आईडीएफसी बैंक और सेल 10.2-3 फीसदी तक मजबूत हुए हैं.

हालांकि मिडकैप शेयरों में कंटेनर कॉर्प, एक्साइड इंडस्ट्रीज, पेज इंडस्ट्रीज, आदित्य बिड़ला फैशन और ग्लैक्सो कंज्यूमर 0.3-0.15 फीसदी तक लुढ़के हैं.स्मॉलकैप शेयरों में शोभा, जेपी इंफ्रा, कोहिनूर फूड्स, फिलिप्स कार्बन और पिनकॉन स्पिरिट 8-6.3 फीसदी तक बढ़े हैं. हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में फिनोटेक्स केम, न्यूट्राप्लस इंडिया, अलंकित, गैलेंट इस्पात और पायोनियर डिस्टिलिरीज 5-3.6 फीसदी तक टूटे हैं.