सड़को पर बने गड्ढों ने बढ़ाई चालकों की मुश्किलें

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के चंडीगढ़ मनाली उच्च मार्ग से दिनरात हजारों के हिसाब से जाने वाले वाहन बड़े बड़े गड्ढ़ो से गुजरते है। हिमाचल को पर्यटन नगरी भी कहा जाता हैं। हर वर्ष देश विदेश से हजारों सैलानी कुल्लू मनाली मणिकर्ण रोहतांग लेह लद्दाख घूमने आते है, परन्तु हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार पर पहुँचते ही बड़े बड़े गड्ढ़ो से उनका स्वागत होता है हालांकि इस मार्ग से तीन नामी सीमेंट कम्पनियों की गाड़ियां भी इसी मार्ग से होकर गुजरती है।

इन गाड़ी चालकों का कहना है की जिला बिलासपुर के कैंचीमोड़ से लेकर गरामोड़ा तक सड़क की हालत काफी खस्ता है आये दिन वाहनों का नुकसान भी हो रहा हैं जिसमें ज्यादातर छोटे वाहनों का नुकसान हो रहा है और आर्मी की गाड़ियां भी इसी मार्ग से होकर प्रदेश में पहुँचती है।