PM मोदी तेल कंपनियों के CEO के साथ करेंगे महत्वपूर्ण बैठक

खबरें अभी तक। भारत में लगातार पेट्रोल -डीजल के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है । इस मसले पर केंद्र सरकार पर विपक्ष हमले करके कई आरोप लगा रहे हैं। लेकिन वास्तविकता ये है कि तेल की वजह से देश में चुपके -चुपके महंगाई अपना पांव पसारती जा रही है ।

ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों के बीच तेल के दाम में इजाफा हो रहा है। जिसका प्रभाव भारत में भी हो रहा है । आज इसी मसले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑयल और गैस की ग्लोबल और घरेलू कंपनियों के CEO से इस मसले पर महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे । हालांकि इस चर्चा में एनर्जी सेक्टर में हो रहे बदलाव पर भी बातचीत संभव है । ये जो आज बैठक होने वाली है ये एक सालाना बैठक है । जो लगातार तीन सालों से चला आ रहा है। आज की बैठक में CEO के साथ गैस एक्सप्लोरेशन और उसके प्रोडक्शन में निवेश बढ़ाने के मसले पर भी चर्चा होगी ।