एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया उछाल

ख़बरें अभी तक। देश में बड़ रही तेल की कीमतों ने रविवार को एक बार फिर उछाल मारा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे और डीजल की कीमत में 19 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 82.72 रुपये और डीजल 75.38 रुपये में मिल रहा है. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की 88.18 रुपये (6 पैसे की बढ़त) और डीजल 75.38 रुपये (20 पैसे की बढ़त) प्रति लीटर मिल रहा है.

बता दें कि शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 18 पैसा और डीजल 29 पैसा महंगा हुआ था. शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 82.66 और डीजल 75.19 रुपये प्रति लीटर मिला. वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 88.12 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 78.82 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए.

वहीं केंद्र सरकार ने जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल डीजल के दामों 2.50 रुपये की कमी की थी. इतनी ही कमी बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों ने भी की थी लेकिन तेल की कीमतों में हो रही निरंतर वृद्धि से लग रहा है कि जनता को जितनी राहत दी गई है जल्द ही उतनी कीमतें बढ़ जाएंगी.