गंदे पानी से परेशान जनता ने प्रशासन को दी चेतावनी

खबरें अभी तक। स्वच्छता का दम भरने वाला नूरपुर प्रशासन गंदे पानी के रिसाव से शर्मसार है. न्याजपुर बस अड्डे से शहर के बीच जाने वाली मुख्य गली पर गंदे पानी से भरे गड्डे हर आने जाने वाले राहगीरों का स्वागत गंदगी से करते है. यह कोई आज का मामला नहीं है बल्कि लगभग छः महीनों से यही तस्वीर देखने को मिल रही है. लेकिन प्रशासन है कि आँखे मूंद कर बैठा है.

स्थानीय निवासी कई बार कार्यकारी अधिकारी और एसडीएम को इस समस्या को लेकर अवगत करवा चुके है लेकिन संबधित विभाग है कि उसके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है.. इसी को लेकर आज स्थानीय लोगों का रोष देखने को मिला. स्थानीय लोगों की माने तो इस गंदे पानी से बीमारियां फ़ैल रही है और वो कई बार इसके भुगतभोगी बन चुके है.

वहीं इस मुख्य गली से वाहनों के गुजरने से राहगीरों को भी इस गंदगी के छींटों से दो चार होना पड़ता है.. स्थानीय लोगों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिन के भीतर प्रशासन ने इस समस्या पर कार्रवाई नहीं की तो वो धरना देने से भी नहीं चुकेंगे