SBI में 30 नवंबर से नेटबैंकिंग की सुविधाए होगी बंद

ख़बरें अभी तक। अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक हैं और नेटबैंकिंग की सुविधा ले रहे हैं तो बता दें कि 30 नवंबर से यहं नेटबैंकिंग की सुविधा बंद होने जा रही हैं।

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को अपनी बैंकिंग वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि 1 दिसंबर से पूरे देश में नेटबैंकिंग की सुविधा कई लोगों के लिए ब्लॉक हो जाएगी। ग्राहकों को सुविधा चालू रखने के लिए अपना मोबाइल नंबर बैंक की शाखा में जाकर के रजिस्टर कराना होगा।

ऐसा नहीं करने पर नेटबैंकिंग की सुविधा को ब्लॉक कर दिया जाएगा। हालांकि बैंक ने साफ किया है कि उन लोगों की नेटबैंकिंग सुविधा चलती रहेगी, जिनका मोबाइल नंबर बैंक के पास पहले से रजिस्टर्ड है और इसका असर केवल उन लोगों पर पड़ेगा जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड नहीं कराया है।