महिला कबड्डी टीम ने पहली बार जीत हासिल कर गोल्ड मैडल जीता

खबरें अभी तक। हैदराबाद में आयोजित हुई 65 वी कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने पहली बार जीत हासिल कर गोल्ड मैडल अपने नाम लिया. टीम की जीत दिलवाने में नालागढ़ की निर्मला चंदेल है जो कि टीम में बतौर रेडर खिलाड़ी है. उनका अहम योगदान रहा.  नालागढ़ पहुंचने पर निर्मला चंदेल का ढोल नगारों के साथ जोरदार स्वागत किया गया.

पूरे नालागढ़ में जश्न का माहौल बना हुआ है. बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. खिलाड़ी ने खुशी जाहिर करते हुए अपनी जीत का श्रेय अपने सुसराल पक्ष और अपने सीनियर कोच को दिया. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार स्पोर्टस कोटे को थरु नौकरियां भी दे रही है जिसको लेकर खिलाडियों का खेलों के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है. उन्होंने कहा वे अब तक 20 मैडल जीत चुकी है…