प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट में मारा छापा

खबरें अभी तक। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की लखनऊ टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया में बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट में छापा मारा. छापेमारी के दौरान बड़ी बात सामने आई है. कि प्लांट का लाइसेंस एक साल पहले ही रद्द हो चुका है. और अब प्लाट बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से बरेली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों की मेहरबानी से चल रहा था.

इसके अलावा बॉयो मेडिकल बेस्ट के निस्तारण करने में लगाए गए प्लांट में भी कई बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल बरेली समेत शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायू और रामपुर के करीब 800 से अधिक अस्पताओ का मेडीकल वेस्ट इसी प्लांट में आता है. करीब 1500 किलो वेस्ट रोजाना प्लांट में पहुचता है.

लेकिन टीम ने जब प्लांट की स्थिति देखी तो उसे पता चला कि इस प्लांट की क्षमता काफी कम है ऐसे में इतना सारा वेस्ट है उसका निस्तारण इस  प्लांट से नही हो सकता. फिलहाल टीम ने सेम्पल ले लिए  है और जांच के लिए भेजे गए है