सचिवालय के सामने मौलाना ने पढ़ी नमाज, PM मोदी और CM योगी को कहे अपशब्द

खबरें अभी तक। लखनऊ में सचिवालय एनेक्सी के सामने बीच सड़क पर नमाज पढ़ने और प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने के आरोप में रफ़ीक़ अहमद नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही ड्यूटी पर तैना दो पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि रफीक नाम का शख्स देर शाम एनेक्सी के सामने बीच सड़क पर नमाज़ पढ़ने लगा. साथ ही इस शख्स ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की.

सचिवालय के सामने से गुजरने वालों के लिए ये काफी चौंकाने वाला वाकया था. एक शख्स को शाम को बीच सड़क पर नमाज पढ़ते देख लोगों ने अपनी गाड़ियां रोक दी और जब वे नमाज पढ़कर अपनी गाड़ी लेकर भागा तब लोगों ने अपनी गाड़ियां बढ़ाई. इस घटना के वक्त मुख्यमंत्री सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे.

सुरक्षा के लिहाज से चौंकने वाली बात ये थी कि कमर में चाकू लगाए ये शख्स सड़क जाम कर नमाज पढ़ता रहा और पुलिस ने उसे रोका तक नहीं. हालांकि, लखनऊ पुलिस ने इस घटना के बाद मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.