रोहतांग दर्रा सैलानियों के लिए बंद हुआ

खबरें अभी तक। हिमाचल के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. गुरुवार को रोहतांग दर्रे में सुबह से हो रही बर्फबारी से मनाली-केलांग मार्ग में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। लेह मार्ग को प्रशासन ने पहले ही बन्द कर दिया है। घाटी में बस सेवा भी प्रभावित हो गई है। पांगी घाटी में भी बर्फबारी होने के चलते एक बार फिर से पांगी का शेष विश्व के साथ सड़क संपर्क कट गया है।

यही नहीं, पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ के साथ उसकी 18 पंचायतों का भी सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम के हालात को देखते हुए प्रशासन ने रोहतांग दर्रा भी सैलनियों के लिए बंद कर दिया है।