आंध्र प्रदेश में आए तितली तूफान से आठ लोगों की मौत

ख़बरें अभी तक। चक्रवाती तूफान ‘तितली’ का कहर जारी हैं। आंध्र प्रदेश में इस तूफान के कारण अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी हैं और लगभग 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया हैं। इससे पहले इस तूफान ने ओडिशा के गंजम और गजपति जिलों में भी काफी तबाही मचाई हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान के चलते पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश की आशंका जताई हैं।

इस तूफान के कारण ओडिशा में 145 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। खंभे गिरने के कारण बिजली की आपूर्ति भी बंद हो गई हैं फिलहाल ट्रेन सेवाओं पर रोक लगा दी हैं।  11 और 12 अक्टूबर को स्कूल-कॉलेज बंद कराए गए हैं। इस तूफान से होने वाले हर नुकसान से निपटने के लिए अलग-अलग जिलों में एनडीआरएफ की 18 टीमें तैनात कर दी गई हैं।