राजीव बिंदल ने केंद्र सरकार से ई-अकादमी को लेकर की मांग

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अनेक मामलों में आगे बढ़ रही है. 2014 में ई-विधानसभा प्रणाली शुरू की थी. राष्ट्रीय स्तर पर ई-विधान प्रणाली का जो मॉडल है, उसको स्वीकार कर लिया है. ये बात हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने प्रैस वार्ता के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि इस बारे में शिमला में 2 दिन की कार्यशाला रखी थी, जिसमें लोकसभा की अध्यक्ष, 7 राज्यों के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर आए थे. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हिमाचल प्रदेश में ई-विधानसभा अकादमी बने क्योंकि लोकसभा और राज्यसभा में हिमाचल के लोग ट्रेनिंग लेकर आए हैं