अमेरिकी कांग्रेस की सदस्यता की दौड़ में भारतीय मूल की अरुणा मिलर भी हुईं शामिल

खबरें अभी तक। प्रवासी भारतीय विदेशों में लगातार अपनी कामयाबी का लोहा मनवाते रहते हैं. इसी कड़ी में अमेरिकी कांग्रेस की दौड़ में शामिल भारतीय मूल की अमेरिकी राजनेता अरुणा मिलर ने मेरीलैंड कांग्रेस सीट से पर्चा दाखिल किया है. पेशे से सिविल इंजीनियर अरुणा फिलहाल मेरीलैंड हाउस ऑफ डेलीगेट्स की सदस्य हैं जिसके लिए वह पहली बार वर्ष 2010 में चुनी गयी थीं. इस कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट से मौजूदा डेमोक्रेटिक सदस्य जॉन डीलानी ने फिर से चुनाव लड़ने में अनिच्छा जतायी थी और वर्ष 2020 में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रेसीडेंशियल प्राइमरी के लिये चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

अरुणा ने कहा, ‘‘एक प्रवासी के तौर पर मुझे यहां अभूतपूर्व अवसर मिले हैं. मैं इसका आभार जताना चाहूंगी और यह सुनिश्चित करूंगी कि हम अपने सभी नागरिकों के लिये आगे भी अवसरों के द्वार खोले रखें.’’ अरुणा ने मेरीलैंड के छठे कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट के लिये कांग्रेस सदस्यता को लेकर आधिकरिक रूप से अपनी उम्मीदवारी का प्रमाणपत्र दायर किया. नामांकन दायर करने के वक्त अरुणा की मां हेमा कत्रागड्डा भी उनके साथ थीं. अरुणा की मां ने कहा कि यह उनकी जिंदगी का यह अब तक का सबसे खुशी का दिन है. मेरीलैंड के छठे कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट के लिये चुनाव 26 जून को होने वाले हैं. अरुणा के अलावा अफगानिस्तान मूल की अमेरिकी नागरिक नादिया हाशमी ने भी खुद को इस दौड़ में घोषित किया है.