केंद्रीय कैबिनेट का रेल कर्मचारियों को बड़ा तोहफा

खबरें अभी तक। त्योहारी सीजन से पहले रेल कर्मियों को बड़ा तोहफा मिला है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में नॉन गेजटेड रेल कर्मचारियों को 78 दिनों का वेतन बोनस के रूप में देने पर फैसला हो गया है. पिछले साल भी कर्मचारियों को इतना ही बोनस दिया गया था. रेल कर्मचारियों के संगठनों से बातचीत के बाद रेलवे बोर्ड ने 2017-18 के लिए अपने कर्मचारियों को उत्पादकता-लिंक बोनस के रूप में 78 दिनों के बोनस का प्रस्ताव किया था.

हर साल दशहरा से पहले 12.26 लाख रेल कर्मचारियों को बोनस का भुगतान किया जाता है. इन कर्मचारियों में रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल के कर्मचारी शामिल नहीं होते हैं. नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन के महासचिव एम. राघवन ने कहा कि रेलवे ने पिछले साल की आय से 16 हजार करोड़ रुपये ज्यादा की कमाई की है.इसके साथ ही इस साल एक अरब 16 करोड़ 10 लाख टन की रिकार्ड ढुलाई की है.

इसीलिए हमने 80 दिनों के बोनस की मांग की थी..लेकिन अंत में हम 78 दिनों पर राजी हो गए. हर कर्मचारी को 18 हजार रुपये के आसपास बोनस के रूप में मिलेंगे..ये लगातार सातवां साल होगा जब कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस मिलेगा.