पहाड़ी इलाकों में बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल स्पीति के कुछ क्षेत्रों में आज बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है. प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 15 अक्तूबर तक हिमाचल में मौसम साफ रहने के आसार जताए हैं. मंगलवार को राजधानी शिमला समेत अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा.

धूप खिलने से अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. ऊझी घाटी के मनाली में मौसम ने करवट ली है. मनाली के आसपास हल्की बारिश हुई तो रोहतांग दर्रा और जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई. बर्फ के फाहों से मनाली और लाहौल की चोटियां सफेद हो गई हैं. ताजा हिमपात से शीतलहर बढ़ गई हैं. रोहतांग के साथ राहनीनाला, मढ़ी, गुलाबा, कोठी में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं.