चीन की पाकिस्तान को 48 हाईटेक ड्रोन देने की घोषणा

ख़बरें अभी तक। भारत के रूस से एस-400 प्रक्षेपास्त्र प्रणाली खरीदने के बाद परेशान चीन की ओर से यह घोषणा की गई हैं कि वह अपने सहयोगी देश पाकिस्तान के साथ 48 अत्याधुनिक सैन्य ड्रोन का सौदा करेगा। बताया जा रहा हैं कि चीन पाकिस्तान को लगभग 48 हाईटेक ड्रोन देने की घोषणा कर चुका हैं।

बता दें कि  इनका  निर्माण चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रियल (ग्रुप) कंपनी ने किया हैं। यह एक अत्याधुनिक तकनीक से लैस विमान है। यह निगरानी, हमला करने के साथ-साथ कई अन्य तरह के काम करने में भी सक्षम है। इस मानवरहित ड्रोन विमान का संयुक्त तौर पर निर्माण भी किया जाएगा और चीन, पाकिस्तानी सेना को हथियारों की आपूर्ति करने वाला सबसे बड़ा देश है।