इंडोनेशिया में आपदा में मरने वालों की संख्या पहुचीं दो हजार के पार

ख़बरें अभी तक। इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में पिछले महीने 28 सितंबर को आए भूकंप और सुनामी आपदाओं में मरने वालों की संख्या दो हजार से ज्यादा हो गई हैं। बताया जा रहा हैं यहां अब तक आपदा के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 2010 हो चुकी हैं।

नुगरोहों ने बताया कि आपदा में बुरी तरह से प्रभावित हुए पालू शहर के तीन इलाकों में लापता लोगों की तलाश गुरुवार को रोक दी जाएगी। इन तीन इलाकों में पीड़ितों के कीचड़ और मलबे में दफन होने का अंदेशा है।

इन इलाकों में ज़मीन फट जाने के कारण घर ज़मीन में दफन हो गए थे। शवों को निकालने के प्रयास जारी नहीं रखे जा सकते हैं क्योंकि ये दुगर्म इलाका है और शव खराब होना शुरू हो गए होंगे और उनकी पहचान नहीं की जा सकती हैं।