एक बार फिर आमने-सामने होगें दोनों देशो के विदेश मंत्री

ख़बरें अभी तक। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का एक बार फिर पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी से आमना-सामना होगा। दोनों ताजिकिस्तान में 11-12 अक्टूबर को आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में शामिल होंगे। इसमें कई कार्यक्रमों के दौरान दोनों साथ होगें। इसलिए अब इस बात पर फिर सबकी नजरें होंगी कि दोनों के बीच इस दौरान किस तरह का अभिवादन  होता हैं।

बता दें कि इसके पहले 27 सितंबर को न्यूयॉर्क में सार्क विदेश मंत्रियों की बैठक में सुषमा और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शामिल हुए थे। इस दौरान सुषमा ने अपने भाषण के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री के संबोधन को नजरअंदाज कर सुने बिना ही वहां से चली गई थी। पहली बैठक सिर्फ दो घंटे की थी। लेकिन SCO की बैठक दो दिन की होने वाली हैं जिसमें दोनो मंत्री शामिल होगें इस दौरान किस मुददे पर बातचीत होगी ये सब इस दो दिन की बैठक में देखना होगा।