देश में एक बार फिर फैला ज़ीका वायरस, PM ऑफिस ने मांगी स्वास्थ्य मंत्रालय से रिपोर्ट

ख़बरें अभी तक। एक बार फिर से चीका वायरस का कहर देश में बढ़ रहा है. अबकी बार जयपुर में ज़ीका वायरस तेजी से फैल रहा है. इसका असर इस कदर हुआ की प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय से इसकी डीटेल रिपोर्ट मांगी है. जानकारी के अनुसार अब तक  जयपुर में 22 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

वहीं केंद्र की तरफ से 7 सदस्यीय डॉक्टरों की एक उच्च स्तरीय टीम जयपुर भेजी गई है. साथ ही इस बीमारी से निपटने के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है.

बता दें कि भारत में ज़ीका वायरस का पहला केस जनवरी 2017 में अहमदाबाद में देखने को मिला था. उसके बाद इसी साल दूसरी बार इसका प्रकोप तमिलनाडु के कृष्णगिरी जिले में दिखा था. हालांकि इनको कंट्रोल कर लिया गया था.