देश के टॉप 25 अमीरों में शामिल हैं आचार्य बालकृष्ण

ख़बरें अभी तक। फोर्ब्स ने हाल ही में देश के अमीरों की सूची बनाई थी। इस सूची में पतंजलि आयुर्वेद के मालिक आचार्य बालकृष्ण भी देश के टॉप 25 अमीरों में शामिल हो चुके हैं। आचार्य बालकृष्ण की दौलत 32.5 हजार करोड़ रुपए (4.4 अरब डॉलर) आंकी गई हैं। इससे पहले आचार्य बालकृष्ण 2016 में फोर्ब्स के अमीरों की सूची में 48वें स्थान पर थे।

फोर्ब्स के मुताबिक बालकृष्ण की पतंजलि आयुर्वेद कंपनी में 98.6 फीसदी हिस्सेदारी है। उनकी दौलत में बढ़ोतरी पंतजलि से होने वाली आय के कारण है। ये कंपनी हर्बल प्रोडक्ट, FMCG प्रोडक्ट समेत कई तरह के कारोबार करती है। बता दें कि  योग गुरू बाबा रामदेव की पतंजलि में कोई हिस्सेदारी नहीं है। कंपनी का पूरा कामकाज आचार्य बालकृष्ण ही देखते हैं। इस कंपनी ने ऑनलाइन सामान बेचने के लिए अमेजन, फ्लिपकार्ट और बिगबास्केट जैसी बड़ी कंपनियों से करार किया हुआ।