लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के बाद अब सपा का ‘राम राग’

खबरें अभी तक। लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है. संत समाज ने जहां केंद्र सरकार को राम मंदिर पर कानून बनाने के लिए अल्टीमेटम दिया है, वहीं शिवसेना ने भी मंदिर बनाने की बात कही है. अब राम मंदिर को लेकर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर भी बयानबाजी के मैदान में कूद पड़े हैं.

सपा सांसद सुरेंद्र नागर ने कहा कि मैं भगवान राम का भक्त हूं और मुझे विश्वास है कि अगामी लोकसभा चुनाव के चलते हम 3-6 महीने के भीतर हम अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होता हुए देखेंगे. गौरतलब है कि राम मंदिर का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. इस बीच संत समाज ने राम मंदिर को लेकर बैठक की और मोदी सरकार से कहा कि वह राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाए।