बड़ी खबर: दक्षिण अफ्रीका में रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 19 पहुंची

जोहानिसबर्ग| दक्षिण अफ्रीका में रेल दुर्घटना में मरने वाले की संख्या 19 पहुंच गई है, जिसमें चार बच्चे शामिल हैं. अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी. यह रेल दुर्घटना दक्षिण अफ्रीका की सबसे भयंकर दुर्घटनाओं में से एक है. गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के फ्री स्टेट प्रांत के क्रूंस्टैंड के पास एक क्रॉसिंग पर पोर्ट एलिजाबेथ से जोहानिसबर्ग जा रही एक यात्री ट्रेन की एक लॉरी से टक्कर हो गई थी, जिसके बाद इसमें आग लग गई थी.

प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता मोंडली मवांबी ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है और मृतकों की पहचान की जा रही है. इस घटना में घायल हुए 164 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका की पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू की है.अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के नजदीक आने के बाद भी ट्रक चालक ने कथित रूप से पटरी को पार किया, जिससे उसकी ट्रेन से टक्कर हो गई. इस हादसे के बाद भयंकर आग लग गई और बदहवास यात्री अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से निकलने की जद्दोजहद करते दिखे.

परिवहन मंत्री जो मासवांगनयी ने संवाददाताओं से कहा, ‘पुलिस मामले की जांच कर रही है. ट्रक चालक निकलने की कोशिश कर रहा था… लेकिन यह कोशिश ढेरों जान के लिए महंगी साबित हुई. ट्रक ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया है, जहां हम यह जांचने के लिए रक्त परीक्षण कर रहे हैं कि वह नशे में तो नहीं था या फिर समस्या क्या थी’.