पूर्व विधायक ने की पत्रकारों से बातचीत कर भूमि का सर्कल रेट करें निर्धारित

खबरें अभी तक। नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सड़कों का विस्तारीकरण करना समय की आवश्यकता है. लेकिन इससे प्रभावितों को सड़कों पर खड़ा कर देना सही नहीं है. और उन्होंने कहा कि सरकार फोरलेन की जद में आने वाली भूमि का भी सर्कल रेट निर्धारित कर रही है.

जो सरासर गलत है. कांग्रेस महासचिव ने प्रभावितों को उचित मुआवजे के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने मांग भी की. उन्होंने कहा कि नूरपुर फोरलेन संघर्ष समिति ने अपने स्तर पर हर मंच पर अपनी बात रखी. लेकिन उस पर कोई गौर नहीं की गई इसलिए नूरपुर फोरलेन संघर्ष समिति हिमाचल संयुक्त संघर्ष समिति के साथ 15 नवम्बर को मंडी में एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल में शामिल होगी.