यातायात नियमों की अनदेखी करने वालो पर पुलिस हुई सख्त

खबरें अभी तक। सड़क हादसों पर विराम लगाने के मकसद से जिला सिरमौर पुलिस नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों के खिलाफ सिरमौर पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए 800 ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने के लिए संबंधित आरएलए को भेज दिए है। इसमें जुलाई महीने में 208, अगस्त में 359 और सितंबर महीने में 233 ड्राइविंग लाइसेंस शामिल है। इसमें अधिकतर मामले शराब पीकर वाहन चलाने, तेज रफ्तार से वाहन चलाने व मोबाइल सुनते हुए वाहन चलाने के हैं।

ए.एसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने कहा  की सड़क हादसों में कमी लाने के मकसद से नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस की मुहीम लगातार चली हुई है। इसी कड़ी में जिला सिरमौर पुलिस ने 800 ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने के उदेश्य से सम्बंधित आर.एल.ए को भेज दिए है और भविष्य में भी पुलिस द्वारा इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।