महिला से छेड़खानी के आरोप में कांग्रेस IT सेल के सदस्य को कोर्ट ने जारी किया नोटिस

ख़बरें अभी तक। कांग्रेस IT सेल में काम करने वाली एक महिला ने कांग्रेस आईटी सेल के सदस्य चिराग पटनायक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत दी. दिल्ली पुलिस द्वारा दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने पटनायक को बतौर आरोपी समन जारी किया है. कोर्ट ने चिराग को 2 फरवरी 2019 को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया  है.

पुलिस ने चिराग पटनायक को पिछले 30 जुलाई को  गिरफ्तार किया था उसी दिन  चिराग को जमानत भी मिल गई थी. चिराग के खिलाफ 3 जुलाई को नॉर्थ एवेन्यू थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए और 509 के तहत केस दर्ज किया गया था.

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि चिराग उसके साथ छेड़छाड़ करता था. उसका हाथ पकड़ने का मौका तलाशता रहता था. कई बार मोबाइल लेने के बहाने उसका हाथ पकड़ लेता था और छेड़छाड़ करता था