अमेरिका के खिलाफ चीन की एक और नापाक हरकत

ख़बरें अभी तक। चीन ने अमेरिका के खिलाफ एक बार फिर बड़ी साजिश को अंजाम दिया हैं। एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया हैं, कि चीन ने अमेरिका की बौद्धिक संपदा और व्यापार से जुड़ी जानकारी चुराने के लिए माइक्रो चिप का इस्तेमाल किया हैं। यह Apple और Amazonजैसी कंपनियों के सर्वर के मदरबोर्ड में लगाई गई थी। यह चिप किसी चावल के दाने के आकार की थी।

इस बात पर अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा कि ‘यह जासूसी ऑपरेशन है और इसमें चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) शामिल है’। ख़बरों के मुताबिक पता चला हैं किApple और Amazon के उपकरण अमेरिकी कंपनी सुपर माइक्रो कम्प्यूटर्स में बनते हैं, जो चीन में स्थित है। हालांकि, Apple कंपनी ने बयान में कहा कि उन्हें कभी कोई संदिग्ध चिप नहीं मिली, न ही कभी हार्डवेयर से छेड़छाड़ या सर्वर में गड़बड़ी की जानकारी मिली।