भाजपा समर्थित अरविंद गुप्ता 414 वोटों से विजयी

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक पद के लिए गुरुवार को चुनाव हुए थे. जिसमें भाजपा पार्टी समर्थित अरविंद गुप्ता 414 वोटों से विजयी रहे. और कांग्रेस समर्थित सोमनाथ शर्मा को हार का मुंह देखना पड़ा.

बता दें कि इस बार 2 उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें से एक भाजपा समर्थित अरविंद गुप्ता थे और दूसरे कांग्रेस समर्थित पंडित सोमनाथ शर्मा थे. इस बार हुए चुनावों में खास बात ये रही कि इस बार बैंक निदेशक पद के लिए रिकॉर्ड मतदान हुआ. क्योंकि हर बार वोट लगभग 13 सौ से कम ही रहा है.

गौरतलब है कि इस में 7,360 शेयर होल्डर के वोट थे और जिसमे से लगभग 3,000 शेयर होल्डर्स की मौत हो चुकी है. और इस बार 4360 में से चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ 2,067 मत पड़े. इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के शेयर होल्डरों ने वोटिंग की थी. जिसमें भाजपा के अरविंद गुप्ता ने जीत दर्ज की.