सीएम मनोहर लाल की दो टूक, गुरुद्वारों का करता हूं सम्मान, लेकिन जहां भिंडरवाले की फोटो होगी वहां नहीं जाऊंगा

ख़बरें अभी तक। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुद्वारे में भिंडरवाले की फोटो को लेकर एक बार फिर कड़ी आपत्ति जताई है। आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वो गुरुघर का सम्मान करते हैं लेकिन जिस गुरुद्वारे में भिंडरवाले की फोटो होगी उसमें वो कभी नहीं जाएंगे। उन्होने यह भी कहा कि हरियाणा को वो किसी भी हालत में खालिस्तान नहीं बनने देंगे।

करनाल के एक गुरुद्वारे में भिंडरवाले की फोटो को लेकर छिड़े विवाद के बीच सिख समाज के लोग मुख्यमंत्री के समर्थन में आ गए हैं। आज करनाल, पानीपत, यमुनानगर समेत जीटी रोड बेल्ट के कई जिलों के दर्जनों लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की।इस पर मुख्यमंत्री ने सिख समाज के प्रतिनिधियों को कहा, मैं पहले भी गुरुघरों में दर्शन करता रहा हूं। मेरी आज से नहीं, बल्कि जन्म से गुरुघरों के प्रति आस्था है। मैं जन्म से ही गुरुघरों से जुड़ा हुआ भी हूं और गुरुग्रंथ साहिब का सम्मान करता हूं। मुख्यमंत्री ने साफ कहा, कुछ लोग बेवजह इस मामले को तूल दे रहे हैं। जिस गुरुघर में मेरे नहीं जाने को लेकर विवाद हो रहा है, उसमें भिंडरवाले के फोटो लगे थे। मैं आज भी अपने स्टैंड पर कायम हूं और जहां भी भिंडरवाले के फोटो होंगे मैं वहां नहीं जाऊंगा।