विवेक तिवारी हत्याकांड में आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया

ख़बरें अभी तक। लखनऊ के विवेक तिवारी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी ने अदालत की तरफ रूख किया है. आरोपी सिपाही ने अपनी एफआईआर को दर्ज कराने के लिए लखनऊ की सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी है. जिसमें गोमतीनगर पुलिस पर अपनी शिकायत अर्जी रिसीव न करने की बात कही है. साथ ही प्रशांत ने शिकायत अर्जी की रिसीविंग की कॉपी भी मांगी है. इसके अलावा प्रशांत ने मामले में दर्ज दोनों एफआईआर और अपने मेडिकल रिपोर्ट की कॉपी भी मांगी है. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में गोमतीनगर पुलिस से रिपोर्ट मांगी है औऱ मामले की अगली सुनवाई 4 अक्टूबर तय की है.

बता दें कि इस हत्याकांड में अब तक दो एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. इसमें पहली एफआईआर मामले की एक मात्र चश्मदीद और विवेक की सहकर्मी सना की तरफ से दर्ज हुई थी. सना की तरफ से दर्ज  एफ आई आर में किसी को नामजद नहीं किया गया था,  इसके बाद विवेक तिवारी की पत्नी की तरफ से दूसरी एफआईआर दर्ज कराई गई, जिसमें दोनों सिपाहियों को नामजद किया गया है.