वापिस भेजे जाएंगे रोहिंग्या, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की रोकने की अर्जी

ख़बरें अभी तक। असम से आज 7 रोहिंग्या को वापस म्यांमार भेजने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने रोंहिग्या को म्यांमार भेजने का रास्ता साफ कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने 7 रोंहिगंया को म्यांमार भेजने से रोकने की याचिका को खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट देखी है और हम इस मामले में दखल नहीं देंगे.

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र की ओर से पेश हुए अटॉर्नी जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वो 2012 में पकड़े गए थे और उन्‍हें फोरेनर्स एक्ट में दोषी करार दिया गया था. सजा पूरी करने के बाद उन्हें सिलचल के डिटेंशन सेंटर में रखा गया था. इसके बाद MEA ने म्यांमार एबेंसी में बात की और उन्होंने माना कि ये सात के सात उनके नागरिक हैं.