शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : मेनका गांधी

खबरें अभी तक। केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि देश में किसी भी तरह का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पहल करते हुए सोशल मीडिया पर ‘SHe बॉक्स’ शुरू किया है जिसमें शोषण की शिकार कोई भी महिला शिकायत कर सकती है तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के लगातार खुलासों के परिप्रेक्ष्य में पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में भी शोषण के खिलाफ आवाज उठनी चाहिए और ‘Me Too India’ नाम से अभियान चलना चाहिए. जिसमें किसी भी स्तर पर यदि कोई महिला शोषण का शिकार हो तो वह हमसे शिकायत करे और हम उस मामले की जांच करेंगे.

पहली बार राष्ट्रीय महिला आयोग हर उस मामले की छानबीन करने जा रहा है, जिसकी शिकायत मंत्रालय से की गई हो.