लालू यादव को जज ने दिया 3.5 साल की सजा और 5 लाख जुर्माना

खबरें अभी तक। चारा घोटाला केस में दोषी करार दिए गए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत 16 दोषियों की सजा पर सुनवाई पूरी हो गई है. अब ये थोड़ी देर में लालू समेत सभी दोषियों को सजा सुनाई जाएगी. रांची की सीबीआई अदालत से लालू यादव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फैसला सुनाया जाएगा. लालू रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं.

इससे पहले शनिवार दोपहर दो बजे के बाद विशेष कोर्ट के जज शिवपाल सिंह कोर्ट रूम पहुंचे थे. जबकि जेल में बंद लालू समेत सभी 16 दोषी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल हुए. इस दौरान 6 दोषियों की सजा पर सुनवाई भी हुई. जिसके बाद जज ने सभी दोषियों को फैसले के लिए शाम 4 बजे तक इंतजार करने का आदेश दिया था.

दरअसल, रांची की सीबीआई विशेष अदालत में आज 6 दोषियों की सजा पर सुनवाई होनी थी. लालू समेत बाकी 10 दोषियों की सजा पर गुरुवार और शुक्रवार को सुनवाई पूरी हो चुकी है.

बताया जा रहा है कि सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट का ऑर्डर किया जाएगा और इसके बाद करीब 4 बजे कोर्ट लालू समेत सभी 16 दोषियों की सजा पर फैसला सुना देगा.