जानिए क्यों यशपाल मलिक ने जाटों के धरनों को किया स्थगित

ख़बरें अभी तक। जाट आरक्षण को लेकर एक बार फिर अब मामला गरमाने लगा है। सीएम और वित्तमंत्री के विरोध के ऐलान के बीच अब जाट आरक्षण आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जाने लगी है।हालांकि यशपाल गुट की तरफ से 6 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर तक बुलाए गए सभी धरने स्थगित करने का फैसला लिया गया है। अब जाट नेताओं की 15 अक्टूबर को जसिया में अहम बैठक होगी।
बताया जा रहा है कि सांपला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 अक्टूबर को प्रस्तावित रैली को लेकर यह फैसला लिया गया है। वहीं आज हुई बैठक में कई अहम फैसले भी लिए गए हैं।रोहतक के जसिया में आज प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद जाट नेता यशपाल मलिक ने बताया कि सांपला में पीएम मोदी की रैली से पहले केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह से जाट नेता मुलाकात करेंगे। उन्होने कहा कि चौधरी बीरेंद्र सिंह के जरिये पीएम मोदी से आश्वासन लिया जाएगा कि जाटों की मांगों को कब पूरा किया जाएगा इसको लेकर कोई आश्वासन देकर जाएं।