बैकफुट पर आए शरद यादव, कहा मैं कभी मोदी का समर्थन नहीं कर सकता

ख़बरें अभी तक। राफेल विमान सौदे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव करने पर आलोचनाओं का सामना कर रहे NCP के प्रमुख शरद पवार ने इन आरोपों को नकारा है. पवार ने कहा था कि राफेल को लेकर हमें मोदी की मंशा पर शक नहीं करना चाहिए. जिस पर पवार की पार्टी के संस्थापक सदस्य तारिक अनवर और महासचिव मुनाफ हकीम ने पिछले हफ्ते पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

उनका यह बयान ऐसे वक्त में आया था जब कांग्रेस ने इस सौदे को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोला है और राकांपा के साथ भावी चुनावों के लिए गठबंधन बनाने की कोशिश में है. लेकिन इस पर पवार ने कहा कि‘ कुछ लोगों ने मेरी आलोचना की कि मैंने मोदी का समर्थन किया है. मैंने उनका समर्थन नहीं किया है और ऐसा मैं कभी नहीं करूंगा.

शरद पवार ने कहा, ‘‘सरकार ने विमान खरीदे हैं. मैं साफ तौर पर कह रहा हूं कि सरकार को संसद को बताना चाहिए कि विमान की कीमत 650 करोड़ रुपये से बढ़कर 1600 करोड़ रुपये कैसे हुई.