कुरुक्षेत्र रेलमार्ग पर 2019 में दौड़ेगी इलेक्टिक ट्रेन्स

खबरें अभी तक। नरवाना की वर्षो पुरानी मांग पूरी होने वाली है. जल्द ही दिल्ली बठिंडा रेलवे मार्ग पर इलेक्ट्रिक गाड़ी दौड़ेगी. वहीं बताया गया है कि नरवाना कुरुक्षेत्र रेलमार्ग पर 2019 में इलेक्टिक गाड़ी दौड़ेगी.  जिसके काम की शुरुआत हवन यग करके कर दी गयी है. इस मौके पर रेलवे विभाग के इंजिनियर और ईसी कंपनी के डीजीएम मुख्य रुप से मौजूद रहे.

डिप्टी चीफ इंजिनियर प्रदीप सिंधु का कहना है कि 85 करोड़ की लागत से 18 महीनों के अंतराल में 83 किलोमीटर नरवाना कुरुक्षेत्र रेलवे लाइन का विद्युतिकरण होगा और बताया कि 24 महीनों के दौरान कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा.  जींद-पानीपत, रोहतक-रेवाड़ी रेलवे लाइन के विद्युतिकरण का भी उद्घाटन हो चुका है…प्रदीप सिंधु ने बताया कि दोनों रुटों का काम पूरा होने के बाद हरियाणा राज्य पूर्ण रुप से बिजली चालित ट्रेनों का राज्य बन जाएगा….