कीड़े वाला पानी दे रही नई नई बनी टंकी , पीने को मजबूर लोग

खबरें अभी तक। केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक साफ सफाई , स्वच्छ पानी , पर प्रचार प्रसार के साथ करोड़ो के बजट भी खर्च कर रही है ताकि लोगों को स्वच्छ परिवेश मिले साथ ही ग्रमीण इलाको में भी स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए करोड़ो की लागत से ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी का भी निर्माण कराया ताकि लोगो को साफ सुथरा और स्वच्छ पेय जल पीने को मिले पर  रख रखाव की कमी और प्रशाशन की उदासीनता के चलते ये टंकिया बीमारी का घर बनती जा रही है पर  और इनसे कीड़े वाला पानी निकल रहा है जो बीमारियों को दावत दे रहा है और जिम्मेदार है कि कान में तेल डालें बैठे है।

मामला है लखीमपुर खीरी के निघासन ब्लॉक के सिंघाहा गांव का जहां सरकार द्वारा लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उधेश्य से करोङ़ो की लागत से इस पानी की टंकी का निर्माण हुआ था लोगों मे भी उत्साह था कि अब शहर की तरह उन्हें भी शुद्ध और सरलता से पेय जल मिलेगा पर उनका ये उत्साह ज्यादा दिन तक नहीं रह सका और रख रखाव की कमी के चलते अब उसी टंकी से कीड़े वाला पानी निकल रहा है जो बीमारियों को दावत दे रहा है और लोग वही पानी पीने को मजबूर है और अगर यही हालत रहा तो वो दिन दूर नही की ये दूषित पानी पीने से पूरा गांव बीमारी की जद में होगा।