विवेक तिवारी हत्या मामले में विधायक रजनी तिवारी ने उठाए सवाल

खबरें अभी तक। हरदोई के शहाबाद से विधायक रजनी तिवारी ने विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं| उन्होंने इस मामले से जुड़ा एक पत्र भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा है |

इस पत्र में बीजेपी विधायक रजनी तिवारी ने लिखा है कि पुलिस ने मीडिया को बाताया कि विवेक तिवारी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन वह एफआईआर दायर कराने और मीडिया से बातचीत करने के लिए सामने आया था |’

पुलिस द्वारा इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर शहाबाद विधायक रजनी तिवारी ने पुलिस और जिला कलेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है |

दरअसल शुक्रवार आधी रात को लखनऊ में विवेक तिवारी को पुलिसकर्मी प्रशांत चौधरी ने गोली मार दी थी |इसके बाद प्रशांत को बर्खास्त कर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया | पुलिस इस मामले में लगातार कहती नजर आई कि उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है |

बावजूद इसके प्रशांत मीडिया से बातचीत करते हुए दिखे और वह उनके खिलाफ दर्ज हुए मामले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते वक्त भी कैमरे में कैद हुए |इसके बाद पुलिस की उनको गिरफ्तार करने की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं।