दिनदहाड़े छात्राओं के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर की मारपीट

खबरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में दिनदहाड़े इनोवा कार सवार लोगों द्वारा टीएमयू की छात्राओं के साथ कि गई छेड़छाड़ का विरोध करना एक साथी छात्र को उस समय महंगा पड़ गया जब कार सवार लोगों ने उसकी डंडे से पिटाई शुरू कर दी, और इस विरोध में छात्राओं के कपड़े तक फट गई.

हाइवे 24 दिल्ली रोड स्थित टीएमयू आये दिन किसी न किसी विवाद को लेकर चर्चाओ में बना रहता हैं , आज टीएमयू फिर से उस समय सुर्खियों में आ गया जब यूनिवरसिटी केम्पस से कुछ दूर हाइवे पर बने टेम्पो स्टैंड पर अचानक अफरातफरी मच गई , मोके पर एक इनोवा कार सवार कुछ लोग दो छात्राओ ने आरोप लगते हुए कहाँ की पहले तो आईकार्ड के सम्बंध में पूछताछ करने लगे और फिर जबर्दस्ती दोनों छात्राओं को इनोवा में ले जाने लगे , छात्राओं ने जिसका विरोध किया और अपने साथी को बुला लिया, घायल छात्राओं के अनुसार कार सवार लोगों ने उनके साथी छात्र के ऊपर डंडो से हमला बोल दिया.

जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया , इस बीच उस दोनों के साथ भी कार सवारो ने मारपीट की जिसमे कपडे तक फट गई, मारपीट की सूचना पर थाना पाकबड़ा पुलिस भी मौके पर पहुँच गई, और घायल छात्र छात्राओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुँची, पीड़ित छात्राओ के अनुसार कार सवार जबरदस्ती पहले तो उनके आईकार्ड चेक करने लगे और फिर उन्हें अपनी कार में खीचने लगे उन्होंने हमारे दोस्त जेस के साथ भी मारपीट की.

घायल छात्र पड़ोसी जनपद सम्भल से भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सिंहल का बेटा बताया जा रहा हैं, और कार सवार लोगों भी टीएमयू की सिक्योरिटी से जुड़े हुए बताये जा रहे हैं , हालांकि पुलिस ने मौके एक कार सवार आरोपियों को पकड़ लिया था , लेकिन जब इस घटना पर सी ओ हाइवे राजेश कुमार से बात की गई तो पूरे मामले को सामान्य सी घटना बताते हुए कहने लगे कि पूरे मामले की जांच करा रहे हैं जो भी जांच में आयेगा कारवाही की जाएगी.