यूपी पुलिस के गोलीकांड में मरे विवेक तिवारी के परिवार की सरकार ने मानी मांगे

ख़बरें अभी तक। यूपी की राजधानी में एप्पल के एग्जीक्यूटिव विवेक तिवारी की पुलिस द्वारा गोली मारकर हत्या करने के मामले में प्रशासन ने पीड़ित परिवार की दो मांग मान ली है। प्रशासन पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने के लिए तैयार हो गया है। इस बात की जानकारी लखनऊ के डीएम ने दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार की सभी मांग को मान लिया गया है, जो उन्होंने लिखित पत्र में दी थी। अगर वह मामले में सीबीआई जांच चाहते हैं तो इसकी सीबीआई जांच होगी.

उन्होंने बताया कि मुआवजे के तौर पर पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए दिए जाएंगे। जबकि मामले की जांच 30 दिनों के अंदर पूरी कर ली जाएगी। बता दें कि विवेक तिवारी की हत्या मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डीजीपी से बात की है।